संवाददाता – लव श्रीवास्तव
(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) पिता को उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स लेकर जा रही बेटी की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। वहीं हादसे में पिता और बेटी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस व राहगीरों की मदद से बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं उपचार के दौरान पिता की मौत हो गई। मोहिनी बिहार हल्द्वानी थाना कठघरिया निवासी दिवाकर सिंह बिष्ट (67) पुत्र जीत सिंह बिष्ट के स्वजनों ने बताया कि काफी दिनों से स्वास्थ्य सही नहीं चल रहा था। इसी को लेकर गुरुवार सुबह समय लगभग साढ़े पांच बजे उनकी बेटी अदिति बिष्ट (34) पिता को उपचार के लिए कार से ऋषिकेश एम्स ले जा रही थी। कि इसी बीच हल्द्वानी रोड पर ग्राम नमूना के समीप स्थित धर्मकांटे के पास अचानक से अदिति बिस्ट की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस घटना में अदिति बिस्ट व उनके पिता को गंभीर चोटे आई है। इस दौरान एसटीएच हल्द्वानी में उपचार दौरान दिवाकर सिंह बिष्ट ने दम तोड़ दिया। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में दिवाकर सिंह बिष्ट की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।