संवाददाता – ज्योति स्वरुप अग्रवाल
(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान स्थानांतरित होने पर नगर की महिलाएं व बुजुर्ग परेशानी का सामना कर रहे है । जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर में पूर्ति निरीक्षक का घेराव कर पुराने स्थल पर राशन वितरण कराने की मांग की । आपको बताते चले कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान आनंद सिंह पुराने रामलीला स्टेट पर राशन वितरण करते आ रहे है कुछ माह पूर्व आनंद सिंह राशन की दुकान को अपने घर पर शिफ्ट कर लिया। जिसको लेकर नगरवासियों मे आक्रोश पनप गया ।जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों व आमजनमानस ने भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सैनी से राशन की दुकान को लेकर हो रही समस्याओं से अवगत कराया ।
भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सैनी ने पूर्व में एस डी एम राकेश चंद तिवारी को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को पुराने स्थल पर स्थानांतरित करने को लेकर ज्ञापन सोपा था। राजेश सैनी ने बताया कि आनंद सिंह के नाम से सस्ते गल्ले की दुकान मोहल्ला नेतानगर पुराने रामलीला स्टेट पर थी । जिससे नगर के मौहल्ला आदर्श नगर ,शिवनगर ,आर्य नगर ,टांडा बंजारा, नेता नगर के कार्ड धारकों को राशन वितरण किया जाता था राशन विक्रेता ने राशन की दुकान को अपने ही घर पर शिफ्ट कर लिया । जिससे नगर की आमजनमानस को राशन लाने मे काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है नगरवासियों ने पूर्ति निरीक्षक विनोद चंद तिवारी को राशन की दुकान पुराने रामलीला स्टेज पर स्थानांतरित करने को लेकर घेराव किया ।
पूर्ति अधिकारी विनोद चंद तिवारी ने बताया कि राशन की दुकान पर राशन पहुंचने के लिए ट्रांसपोर्ट की काफी दिक्कतें हो रही थी । जिसको देखते हुए दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया था । जब तक समस्या का समाधान नहीं होता जाता तब तक वितरण को रोका गया है । समाधान के बाद राशन वितरण किया जाएगा । मौके पर कैलाश दिवाकर, धर्मेंद्र सैनी, जाहिद हुसैन, रामकिशन चंद्रा, दिनेश सैनी, अनिल सैनी आदि थे ।