संवाददाता – लव श्रीवास्तव
(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) सोमवार देर रात्री दोराहा के समीप एनएच 74 फलाईओवर के नीचे युवक को घायल अवस्था में देख राहंगीरों ने पुलिस को सूचित किया। इसी बीच कुछ राहगीरों ने उसे बाजपुर के जिला उप चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां पता चला कि घायल गुरप्रीत सिहं पुत्र करतार सिंह गांधी नगर वार्ड नंबर चार बाजपुर का निवासी है। गुरप्रीत के सिर आदि पर गंभीर चोट आई है । चिकित्सकों ने बताया कि हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
Post Views: 76