मसवासी में धूमधाम के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – अरनव वर्मा

(रामपुर,मसवासी) क्षेत्र में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूल, कॉलेज, सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी संस्थानों पर भी तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई गई। पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज अमित चौधरी ने ध्वजारोहण किया और पुलिस कर्मियों ने तिरंगे को सलामी दी। नगर पंचायत कार्यालय पर पंचायत अध्यक्ष दिनेश गोयल ने ध्वजारोहण किया और सभासद और नगर पंचायत के कर्मचारियों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इस मौके पर नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक अमित चंद्रा समेत सभासदगण और नागरिक शामिल रहे। सर्वहितकारी इंटर कॉलेज पर प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सक्सेना ने ध्वजा रोहण किया छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अजय कुमार दीक्षित, देवेंद्र गोयल, देवेंद्र कुमार वर्मा, आदि शामिल रहे। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अच्छन खां ने मानपुर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान पति साजिद हुसैन ने ध्वजारोहण किया। खौदकलां गांव में ग्राम प्रधान हामिद अंसारी ने ध्वजारोहण किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!