बिना लाइसेंस धड़ल्ले से चल रहे कई मेडिकल स्टोर,जिलाधिकारी को पत्र भेज कार्यवाही की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(रामपुर,मसवासी) नगर सहित क्षेत्र में तमाम मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के धड़ल्ले के साथ चलाए जा रहे हैं विभागीय अधिकारी जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। मसवासी समेत आसपास के गांव में भी बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर धड़ल्ले के साथ चल रहे हैं जिन्हे रोकने के लिए विभाग के कोई पास प्लान नही है। बिना लाइसेंस मेडिकल संचालक नशे की दवाई से लेकर एक्सपायरी दवाई तक बेचते हैं। छापेमार कार्रवाई में इन मेडिकल संचालकों पर एक्सपायर दवाई और नशीली दवाइयां भी बरामद हो चुकी है। इसके बाद भी इन मेडिकल संचालकों पर अंकुश नहीं लग सका है। क्षेत्र के बिजारखाता, नरपतनगर, रहमतगंज, मिलक नौखरीद,मंसूरपुर समेत आसपास के गांव में बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर धड़ल्ले के साथ संचालित है छापेमार कार्रवाई के नाम पर औषधि निरीक्षक औपचारिकता निभा कर चले जाते हैं। इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार औषधि निरीक्षक से की है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई गई है। शिकायतकर्ता, ग्रामीण नरेंद्र सिंह, श्यामलाल, देवेंद्र कुमार, राजपाल, मोहम्मद शफी, मुकेश कुमार, आदि ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!