अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर,हालत गंभीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – अरनव वर्मा
(रामपुर,मसवासी) बेकाबू अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को काशीपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया है।
दुर्घटना बुधवार की दोपहर ग्राम करीमपुर में हुई। नगर के मुहल्ला भूबरा निवासी संजय मीना किसी कार्य से बाइक से पट्टीकलां की ओर जा रहा था। कि अचानक पीछे से आये तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में संजय गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी तरह घायल को काशीपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया है। उधर, मामले की सूचना मिलने पर परिजनों ने अस्पताल की ओर दौड़ लगा दी। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!