(रामपुर,मसवासी) सावन के पवित्र माह में हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटे कांवड़ियों पर मिलक-नौखरीद गांव में ओवरब्रिज के नीचे भूबरा मुस्तहेकम के ग्राम प्रधान पति राजू सैनी ने ग्रामीणों संग कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा की। ग्रामीणों ने कांवड़ियों के जलपान की व्यवस्था भी कराई। राजू सैनी ने कहा कि कांवड़ियों की सेवा करना पुण्य का कार्य है।
Post Views: 114