उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की एक महिला को राखी बांधने के लिए अपने भाई के पास जाने की जिद करना भारी पड़ गया। गुस्साए पति ने पत्नी की नाक ही काट दी। महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। महिला चाहती थी कि सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व है, ऐसे में वह अपने भाई को राखी बांधने के लिए अपने मायके जाए, लेकिन उसका पति ऐसा नहीं चाहता था।
दरअसल कोतवाली देहात के बनियानी पुरवा के रहने वाले राहुल का अपनी पत्नी अनीता के साथ वाद विवाद हो गया। महिला मायके जाकर भाई को राखी बांधने की बात पति से कह रही थी, इस पर राहुल ने उसे मायके जाने से मना कर दिया था। बावजूद इसके अनीता मायके जाने की जिद पर अड़ गई, इसको लेकर दम्पति के बीच झगड़ा होने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
इस बीच राहुल ने अपनी पत्नी अनीता की नाक काट ली। देखते ही देखते वह खून से लथपथ हो गई। चीख पुकार सुनकर उसके देवर आदि ने 25 वर्षीय अनीता को गंभीर हालत में हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।