भगवान राम को ‘मांसाहारी’ बता बुरे फंसे विधायक जितेंद्र, BJP विधायक ने दर्ज कराई FIR

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हाइलाइट्स

बीजेपी विधायक राम कदम ने इस बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘जितेंद्र आव्हाड का यह काफी बेहूदा बयान है.’
अजित पवार गुट वाली एनसीपी ने जितेंद्र के इस बयान को लेकर मुंबई में विरोध प्रदर्शन भी किया.

नई दिल्लीः एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक और पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रभु श्रीराम को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ मुंबई के घाटकोपर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी विधायक ने थाना पहुंचकर एनसीपी विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

दरअसल, जितेंद्र आव्हाड ने कहा था, ‘राम हमारे हैं, बहुजन के हैं. राम शिकार करके खाते थे. आप क्या चाहते हैं कि हम शाकाहारी बन जाएं पर हम राम को अपना आदर्श मानते हैं और मटन खाते हैं. यह राम का आदर्श है. 14 साल तक जंगल में रहने वाला व्यक्ति शाकाहारी भोजन की तलाश में कहां जाएगा? ये सही या गलत? मैं हमेशा सही कहता हूं.’

वहीं जितेंद्र आव्हाड के इस बयान पर अब जमकर बवाल हो रहा है. उनके इस बयान को लेकर देशव्यापी विरोध हो रहा है. बीजेपी और हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया. इसके अलावा अजित पवार गुट वाली एनसीपी ने जितेंद्र के इस बयान को लेकर मुंबई में विरोध प्रदर्शन भी किया. जब हंगामा शुरू हो गया तो उनसे उनके बयान पर स्पष्टीकरण मांगा गया. फिर भी उन्होंने कहा, ‘वो अपने बयान पर कायम हैं. राम मांसाहारी थे. राम क्षत्रीय थे और क्षत्रीय मांसाहारी होते हैं.’

भगवान राम को 'मांसाहारी' बता बुरे फंसे विधायक जितेंद्र, BJP विधायक ने दर्ज कराई FIR

बीजेपी विधायक राम कदम ने इस बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘जितेंद्र आव्हाड का यह काफी बेहूदा बयान है. क्या वो देखने गए थे कि श्रीराम जंगल में क्या खाते थे. इन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है कि कैसे 22 तारीख को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन हो रहा है. इतने बड़े बयान के बाद राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे चुप क्यों हैं.?

Tags: BJP, Lord Ram, NCP

Source link

Leave a Comment

error: Content is protected !!