नई दिल्ली: दिल्ली एम्स में गुरुवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एम्स के डायरेक्टर ऑफिस में भीषण आग लग गई. एम्स डायरेक्टर दफ्तर में आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद आनन-फानन में दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जो आग पर काबू पाने में जुटी हैं.
दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें एम्स अस्पताल से आज (गुरुवार) सुबह तकरीबन 5:58 पर आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद दमकल की 7 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. ये आग एक ऑफिस में लगी थी. यह बताया गया कि आग डायरेक्टर बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर में बने ऑफिस रिकॉर्ड, फर्नीचर और फ्रिज में लगी थी.
#WATCH | A fire broke out in the Teaching Block of AIIMS Delhi today, which led to damage to furniture and office records; no casualty was reported, says Delhi Fire Services
(Video source: Delhi Fire Services) pic.twitter.com/UmCYs7tXkQ
— ANI (@ANI) January 4, 2024
दमकल विभाग ने आगे बताया कि इस आग की घटना में किसी तरह की कोई कैजुअल्टी नहीं है. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है. बताया जा रहा है कि केवल कुछ सामान को नुकसान पहुंचा है.
.
Tags: Aiims delhi, Delhi AIIMS
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 09:13 IST