छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप संबंधी दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – लव श्रीवास्तब 

(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर)  देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत भारतीय उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान अहमदाबाद एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय बूट कैंप के दूसरे दिन श्री दीपक चौहान द्वारा छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। छात्र-छात्राओं की विभिन्न टीमें बनाकर प्रत्येक टीम से एक बिजनेस आइडिया को बिजनेस कैनविस में उतरने को कहा गया। छात्र-छात्राओं ने इस एक्टिविटी में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करते हुए विभिन्न क्षेत्रों के बिजनेस आइडिया प्रदर्शित किये। जिन्हें देवभूमि उद्यमिता योजना को प्रेषित कर दिया गया। देवभूमि उद्यमिता योजना द्वारा इन बिजनेस आईडियाज में से उत्तम आईडियाज को चयनित किया जाएगा। चयनित छात्र-छात्राओं को देवभूमि उद्यमिता योजना के देहरादून में आयोजित होने वाले मेगा इवेंट में प्रतिभा कर 75 हजार रुपए का पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से आए प्रशिक्षक अरविंद खुराना द्वारा छात्र-छात्राओं को फाइनेंशियल लिटरेसी, डिमैट अकाउंट, स्टॉक एक्सचेंज, बीमा आदि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड शासन द्वारा महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता केंद्र की स्थापना भी की गई। देवभूमि उद्यमिता योजना की ओर से प्राचार्य महोदय डॉ अतुल उप्रेती, डॉ बी के जोशी तथा डॉ अमित कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पांडे द्वारा दीपक चौहान एवं अरविंद खुराना को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही दीपक चौहान को महाविद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव डॉ अतुल उप्रेती द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ रीता सचान, डॉ अनिल कुमार सैनी, डॉ. दर्शना पंत, डॉ प्रदीप दुर्गा पाल, डॉ जया कांडपाल, डॉ. जय सिंह एवं डॉ. खेमकरण समेत अनेक प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!