अयोध्या में हो रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर नगर में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – ज्योति स्वरुप अग्रवाल 

(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी)  अयोध्या में होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभअवसर पर रामभक्तो द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है । राम भक्तो द्वारा 22 जनवरी को नगर में बुधबाज़ार स्थित रामलीला प्रांगण से सुबह 11 बजे श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने पर नगर में बैंडबाजे, डीजे  व सुंदर-सुंदर झाकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी | शोभा यात्रा रामलीला प्रांगण बुधबाजार से शुरू होकर गिहार बस्ती से होते हुए मोहल्ला टांडा बंजारा से होकर बुधबाजार चोराहा,नगर पंचायत कार्यालय,पुराना रामलीला स्टेट से मोहल्ला शिवनगर होते हुए प्राचीन जोगेश्वर शिव मंदिर में पूजा पाठ करने बाद मोहल्ला श्याम नगर होते हुए मैन मार्केट से बुधबाजार चोराहा से एनएच 74 बाल्मीकि मोड़, रामपुर चोराहा, जीजीआईसी से होते हुए बुधबाज़ार स्थित रामलीला प्रांगण में सम्पन होगी। जहा रामभक्तो द्वारा आतिशबाजी व 1100 दीयो से रामलीला प्रांगण सुशोभित किया जायेगा । राम भक्तो ने शोभा यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है । और पुरे नगर को भगवान श्री राम की आकृति बने ध्वजों से सजाया जा गया है । राम भक्तो ने सभी नगरवासियों से निवेदन किया है कि 22 जनवरी को घर-घर में राम महोत्सव तथा घर-घर में दीप प्रज्वलित करे । वही अयोध्या में हो रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर मार्केट में मिट्टी के दीये व  भगवान श्री राम की आकृति बने ध्वजों की बिक्री जोरों पर हो रही है ।

 

इस ख़ुशी के अवसर पर नगर में  501 भगवा ध्वज भव्य शोभायात्रा निकली जाएगी और रामलीला प्रांगण में 1001 दिये जलाये जायेंगे|

 

शोभा यात्रा का नगरवासियों द्वारा जगह- जगह भव्य स्वागत किया जाएगा |

 

राम भक्तो द्वारा शोभा यात्रा के लिए तैयार किया जा रहा है  2.5 कुंतल बूंदी का प्रसाद 

Leave a Comment

error: Content is protected !!