मसवासी में प्राण प्रतिष्ठा की संध्या पर रहेगी कार्यक्रमों की धूम, पूनम दीदी बहाएगी अपने भजनों की रसधार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – अरनव वर्मा

(रामपुर,मसवासी) अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मसवासी भी रंग बिरंगी झालरों से सज गई है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मसवासी के सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में 22 जनवरी की शाम को कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसको लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। लोग 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जोर-शोर से लगे हुए हैं और लोगों में बेहद खुशी का माहौल बना हुआ है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मसवासी भी अछूती नहीं है। पूनम दीदी के कार्यक्रम को लेकर मसवासी को मुरादाबाद चौराहे से खुशहालपुर मोड़ तक दो किलोमीटर तक रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है। जगह-जगह बैनर भी लगाए गए हैं। श्री राम लिखें झंडों से नगर व दुकानों को सजाया गया है । संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ मुरादाबाद मंडल आयुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना और मसवासी चेयरमैन दिनेश गोयल करेंगे। इसके पश्चात ही भजन कीर्तन का कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम स्थल सर्वहितकारी इंटर कॉलेज को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है और मुख्य द्वार पर भी कार्यक्रम और अतिथियों के झंडे बैनर लगाए गए हैं उधर नगर में भी घरों पर जगह-जगह भगवा रंग के झंडे लगाए गए हैं सब तरफ माहौल भगवामय हो गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश गोयल और उनके समर्थक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से जुट गए हैं। मसवासी चौराहे से कस्बे को आने वाली सड़क के दोनों और सफाई कराई जा रही है और रंग बिरंगी झालर से बिजली के खंभों को सजाया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में काफी उत्साह है और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर क्षेत्र में प्रतिदिन वाहन से प्रचार भी कराया जा रहा है। उधर प्रसिद्ध भजन गायिका ब्रज रस अनुरागी साध्वी पूर्णिमा पूनम दीदी को देखने और उनके भजनों को सुनने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!