जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा सुल्तानपुर पट्टी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता-ज्योति स्वरुप अग्रवाल

(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) अयोध्या मे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे नगर वासियों ने सोमवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। वही बैंडबाजे ,डीजे व सुंदर झांकियों के साथ धूमधाम से शोभायात्रा निकाली । नगरवासियों ने फूलों की बौछार से शोभायात्रा का स्वागत किया ।
बता दे कि कई दशकों बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सोमवार को नगर के सभी राम भक्तो ने बुध बाजार स्थित रामलीला ग्राउंड पर एकत्र हुए। जहाँ नगर पुरोहित पंडित दीपक शर्मा ने विधिवत रूप से भगवान श्री राम की पूजा कराई । बाद में बैंड बाजे,डीजे व भगवान गणेश ,महर्षि बाल्मीकि ,भगवान श्री राम परिवार ,भगवान शंकर व भगवान बाला जी की सुंदर – सुंदर झाकियां निकाली गयी। वहीं बेंड बाजे की धुनों पर अबध मे राम आये है ,मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे आएंगे जैसे भजनों की धुनों पर श्रदालु झूम उठे ,श्री राम जी की शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री रामलीला प्रांगण बुद्धबाजार पहुंची। जहाँ भगवान श्री राम की स्तुति के उपरांत शोभायात्रा का समापन किया गया । नगर वासियों ने रामलीला प्रांगण मे आतिशबाजी की व 1100 सो दीयों से नगरवासियों ने रामलीला मंच पर रंगोली बनाकर जय श्री राम से सुशोभित किया । नगर वासियों ने जगह जगह भव्य शोभायात्रा का फूलों की बौछार कर स्वागत किया ।

 

 

1100 दीये से रामलीला मंच पर रंगोली बनाकर जय श्री राम से सुशोभित किया।

 

नगर में रामभक्तो द्वारा जगह जगह चाय,बिस्किट,हलुआ,खीर,खिचड़ी आदि चीजों का प्रसाद वितरण किया गया।

 

व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल का केक काटकर मनाया जन्मदिन।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!