मसवासी में प्राण प्रतिष्ठा पर हुए कार्यक्रम में जमकर थिरके श्रद्धालु, श्री राम के जयकारों से गूंजा पंडाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – अरनव वर्मा
(रामपुर,मसवासी) अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व के उपलक्ष्य में हुई भजन संध्या में श्रद्धालु जमकर थिरके और सभी ने जय श्री राम के जमकर जयकारे लगाए।
बता दें कि अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मसवासी में भी धूम मची रही‌। सुबह से ही श्री राम लिखें झंडों को हाथों में लेकर भारी संख्या में लोग डीजे पर बज रहे श्रीराम के भजनों की धुन पर नाचते हुए और राम जी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा नगर श्री राम के जयकारों से गूंजायमन हो गया। प्राण प्रतिष्ठा की संध्या पर नगर के सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। तीन दिन से कार्यक्रम की जोर-शोर से तैयारियां चल रही थी और श्रद्धालुओं में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह बना हुआ था। सभी में बेहद खुशी का माहौल था। बीते कई दिनों से कार्यक्रम को लेकर वाहनों से प्रचार भी कराया जा रहा था। सोमवार की रात कार्यक्रम में पहुंचे रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना उर्फ हनी और मसवासी चेयरमैन दिनेश गोयल ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पर्व पर हुए कार्यक्रम में भजन सुनाती प्रसिद्ध भजन गायिका ब्रज रस अनुरागी साध्वी पूर्णिमा पूनम दीदी 
प्रसिद्ध भजन गायिका ब्रज रस अनुरागी साध्वी पूर्णिमा पूनम दीदी जब कार्यक्रम में पहुंची तब उनको देखने और उनके भजन सुनने के लिए भारी संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ गया। काफी समय तक पूनम दीदी के साथ सेल्फी लेने का सिलसिला चलता रहा। जिसके बाद कार्यक्रम में पूनम दीदी ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाएं जिसमें छाई रे छाई रे देखो खुशियां छाई, मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा, राम जी की सेना चली भजन सुनाए तब पंडाल में मौजूद श्रद्धालु थिरकने को मजबूर हो गये। इस दौरान महिलाओं ने भी जमकर नृत्य किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने पूनम दीदी को श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा की बधाइयां दी। पूनम दीदी ने कहा कि आज बहुत ही हर्ष का दिन है कितने समय बाद इतनी खुशी का दिन आया है सभी इस दिन को बहुत अच्छे से मनाएं। इसके बाद कानपुर से पहुंची गायिका रुचि किन्कर ने श्याम बाबा और श्री राम के भजन सुनाए। इसके बाद बाजपुर उत्तराखंड से पहुंचे गायक कलाकार दीपक जलवा ने कार्यक्रम के बीच शमा बांध दिया। जिसमें भक्तों ने जमकर जयकारे लगाए। कार्यक्रम में भंडारे का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण भी किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!