राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को प्रदर्शित किया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बाजपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में सोमवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के एन.ई.पी. सेल द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम को देखा। इस दौरान कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कमल किशोर पांडे ने बताया कि पीएम मोदी के साथ छात्र-छात्राओं के संवाद के महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में अपने विचार साझा किए गए। कार्यक्रम के संयोजक डॉ अतुल उप्रेती व सह संयोजक डॉ बृजेश कुमार जोशी रहे। इस मौके पर, डॉ अनिल सैनी,डॉ दर्शना पंत,डॉ. मनप्रीत सिंह,डॉ, प्रदीप दुर्गा पाल, डॉ जया कांडपाल,डॉ आदर्श चौधरी, आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!