संवाददाता – ज्योति स्वरुप अग्रवाल
(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर द्वितीय में बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य प्रबन्धक धीरज कुकरेजा एवं सुल्तानपुर पट्टी बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर अंकित कुमार द्वारा 100 बच्चों को बैग, कॉपियाँ,पेन्सिल बॉक्स एवं पानी की बोतलें वितरित की गयीं। बच्चों द्वारा बैंक से आये स्टाफ द्वारा पूछे गये सामान्य ज्ञान सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर दिये गए जिसकी बैंक स्टाफ द्वारा सराहना की गयी तथा बच्चों से मन लगाकर पढाई करने की बात कही मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य प्रबन्धक धीरज कुकरेजा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे कल के भविष्य हैं और इनके भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में बैंक की ओर से एक छोटी सी पहल की गई है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेन्द्र सक्सैना द्वारा बैंक स्टाफ को धन्यवाद प्रेषित किया गया। प्रधानाध्यापक राजेन्द्र सक्सैना ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा सुल्तानपुर पट्टी द्वारा समय-समय पर विद्यालय के बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु सामग्री वितरित की जाती है। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा से रिषभ कुमार एवं विद्यालय स्टाफ रचना वर्मा, भरत रावत, शिवानी अग्रवाल एवं गौरी आदि मौजूद रहे।