संवाददाता – ज्योति स्वरुप अग्रवाल
(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) एन एच 74 पर दो बाईकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वही मार्ग दुर्घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला टांडा बंजारा निवासी तुशांत बाइक से अपने घर जा रहा था कि बाजपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार से जोरदार टक्कर हो गयी , जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए काशीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया गया तो वहीं तुषांत को निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। मार्ग दुर्घटना की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई इस दौरान पुलिस ने बताया कि घटना की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।