संवाददाता – ज्योति स्वरुप अग्रवाल
(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा (उधम सिंह नगर) की ओर से प्रस्तावित कार्यक्रम केरियर एण्ड गाइडेंस कार्यक्रम तथा एडोलसेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू नेगी तथा संचालन ममता ने किया। केरियर एण्ड गाइडेंस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी गोस्वामी,राजकीय पोलटेक्निक बाजपुर के प्रवक्ता अरुण कुमार , अति प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डा० खालिद तथा एडवोकेट मोहम्मद रफी, संचालनकर्ता ममता ने विभिन्न क्षेत्रो से आये अतिथियों का स्वागत किया तथा सभी ने अपने-अपने क्षेत्र की बारीकियों से छात्राओं को अवगत कराया। छात्राओं के भविष्य की केरियर संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया, इसी क्रम मे दूसरे चरण के एडोलसेंस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें विद्यालय की छात्राओं को किशोरावस्था संबंधी समस्याए, जिज्ञासाए तथा परिवर्तन और उनके उचित मागदर्शन हेतु डा० हादिया को आमंत्रित किया गया। जिसमें उन्होने क्रमबद्ध रूप में किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन, जीवन कौशल ,किशोर स्वास्थ्य, निर्णय क्षमता स्वास्थ्य जीवन शैली के साथ ही परीक्षाओं में मानसिक स्वास्थ्य में समंजसता पर अपने विचार प्रस्तुत किए तथा छात्राओं का उचित मागदर्शन किया, प्रधानाचार्य मंजु नेगी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में मधु,मंजूबाला,लक्ष्मी कोरंगा,पूनम,सुमनबाला,मेहनाज,शोभा,सुमिता आदि मौजूद थे ।