धूमधाम से निकाली गई कलश शोभायात्रा।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – सुरेश सैनी 

(बाजपुर,दोराहा) बाजपुर तहसील के गांव बाजपुर में हर साल की तरह इस साल भी ग्रामीणों के सहयोग से शिवलिंग स्थापना दिवस के उपलक्ष में कलश शोभायात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता पूर्व राज्य मंत्री राजेश कुमार, ग्राम प्रधान सचिन राणा द्वारा कन्या के हाथ से फिता काट कर किया गया। समाजसेवी कुलदीप शर्मा की अगुवाई में कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान कलश शोभायात्रा शिव मंदिर से आरंभ होकर,गांव के विभिन्न स्थानों से होती हुई वापस मंदिर में संपन्न हुई। कलश यात्रा के दौरान महिलाओं ने सिर पर पवित्र जल के कलश व नारियल के साथ शोभायात्रा निकाली। इस दौरान श्रद्धालु डीजे और ढोल नकाड़ो पर जमकर थिरके। भगवान भोलेनाथ के जयकारों से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया। ग्रामीणों ने कलश यात्रा का फूल बरसाकर जगह-जगह स्वागत किया। समाजसेवी कुलदीप शर्मा ने बताया है कि 7 वर्षों से प्रत्येक वर्ष शिवलिंग की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ग्रामीणों के सहयोग से कलश शोभायात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को हवन यज्ञ के बाद भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। कलश यात्रा दौरान प्रियांशु शर्मा, गजेंद्रसिंह, रोहित सैनी, विशाल शर्मा,शंकर सैनी, देव सिंह, राजकुमार,आदित्य शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, पूनम शर्मा, रेनू शर्मा, आशा देवी, विमला देवी आदि मोजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!