अतिक्रमणकारियो पर गरजा रेलवे विभाग का बुलडोजर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – ज्योति स्वरुप अग्रवाल 

(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) नगर में रेलवे विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की सूचना पर जेसीबी की मदद से रेलवे विभाग की टीम ने अवैध अतिक्रमण को हटवाया । जबकि अन्य अतिक्रमणकारियो को रेलवे विभाग की टीम ने एक सप्ताह में अवैध अतिक्रमण को स्वयं हटाने को कहा । रेलवे विभाग की कार्रवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया बता दें कि रेलवे विभाग के अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि रेलवे की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है अवैध अतिक्रमण की सूचना मिलने पर काशीपुर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अखलेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जिसमें कुछ लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था इसके बाद रेलवे विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया जबकि अन्य अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह के अंदर रेलवे की भूमि को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। वही रेलवे विभाग द्वारा की गई कार्रवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया इस दौरान काशीपुर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अखिलेश कुमार ने कहा कि रेलवे विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किए जाने की सूचना आई थी जिसके चलते कार्रवाही अमल मे लाई गई है उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग की भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर आरपीएफ प्रभारी रणदीप कुमार ,बालकिशन और देवेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे

 

 

नोटिस बोर्ड लगाकर अतिक्रमणकारियो को दिये एक सप्ताह के अंदर रेलवे की भूमि को खाली करने के निर्देश 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!