जिलाधिकारी के निर्देशों पर अतिक्रमण हटाने पहुचे अधिकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – ज्योति स्वरुप अग्रवाल 

(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला टांडा बंजारा में अतिक्रमण को लेकर शिकायतकर्ता ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायत की गई थी। जिसके चलते जिलाधिकारी के निर्देशों पर तहसीलदार अक्षय कुमार भट, हल्का पटवारी मोहन रावत,नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी गीता चौधरी मौके पर पहुँचे।
बता दे कि शिकायतकर्ता द्वारा मोहल्ला टांडा बंजारा में किए गए अतिक्रमण को लेकर सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायत की थी। कि कुछ लोगो द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर मकानों का निर्माण किया गया है व किया जा रहा है जिस कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देशों पर तहसीलदार अक्षय कुमार भट, हल्का पटवारी मोहन रावत,नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी गीता चौधरी मौके पर पहुँचे वही तहसीलदार अक्षय कुमार भट ने अतिक्रमणकारियों को तुरंत अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए व रास्ते मे सड़क किनारे लोगो द्वारा बांधे जा रहे जानवर को हटाने को भी कहा जिससे आने जाने वाले लोगो व वाहनों को निकालने में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। वही तहसीलदार अक्षय कुमार भट ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायत की गई थी जिसके चलते जिलाधिकारी के आदेशों पर आज सुल्तानपुर पट्टी में जिन्होंने अतिक्रमण किया हुआ है कुछ लोगो चिह्नित कर लिया गया है उसके लिए नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी को नोटिस भेज कार्यवाही करने के लिए कहा गया है और कच्चे अतिक्रमण को हटाने के लिए शाम तक का समय दिया गया है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!