वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने मचाया धमाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(रामपुर,मसवासी) शुक्रवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने खूब धमाल मचाया। विजयी बच्चों को स्कूल प्रबंधन की ओर से पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
क्षेत्र के गांव कुंदनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ। विजयी छात्र-छात्राओं को स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं भी बच्चों के जीवन का अहम हिस्सा हैं। जिसमें बच्चों को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा द्वारा अपने संबोधन में विभाग की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे क्रांतिकारी परिवर्तनों एवं विद्यालय की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!