संवाददाता – राजेश तुराहा
(ऊधम सिंह नगर, वरहैनी) कालाढूंगी में स्थित अमर मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा बरहैंनी,बेरिया दौलत,हरिपुरा हरसान आदि क्षेत्र में सड़क सुरक्षा सप्ताह, परिवहन मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को लेकर रैली निकालकर जागरूक किया गया। जागरूकता सप्ताह रैली को वरहैनी चौकी इंचार्ज गोविंद सिंह, मेहता कॉलेज के चेयरमैन विजय खन्ना, विद्यालय की प्रबंधक टीना खन्ना, प्रधानाचार्य डॉ एस खान द्वारा संयुक्त रूप से रैली को रवाना किया गया।अमर मेमोरियल पब्लिक स्कूल के चैयरमैन विजय खन्ना ने कहां नाबालिक बच्चों को दो पहिया वाहन चलाने के लिए नहीं दिए जाएं और बिना हेलमेट के कोई भी दो पहिया बाहर ना चलाएं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें जीवन ही सुरक्षा है। इस दौरान विद्यालय की अध्यापिकाएं अध्यापक बंदना पलाडिया,कल्पना भट्ट,कपिल पांडे,राजेश गोला,एकता,सुमन रावत, निशा शर्मा,राधिका टम्टा,बलविंदर कौर,सीमा कोरंगा,कीर्तिका पाठक, बच्चे आदि मौजूद रहे।