संवाददाता – लव श्रीवास्तव
(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) ग्राम केशोवाला में पीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। किसानों के खेतों में से ठेकेदार द्वारा मिट्टी उठाकर सड़क के किनारे डाली जा रही है। जिसको लेकर आक्रोशित किसानों ने मंगलवार को भाकियू के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा के अगुवाई में एसडीएम राकेश चंद तिवारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की। वहीं किसानों ने ग्राम केशोवाला में सिंचाई नहर के किनारे कालोनी वासियों द्वारा पेड़ लगाने एवं गंदा पानी डालने को लेकर एसडीएम राकेश चंद तिवारी से शिकायत की। इसके साथ ही किसानों की सिंचाई विभाग के जेई से कार्रवाई न करने पर तीखी झड़प हुई। किसानों ने कहा सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार को स्टोन क्रेशर से मिट्टी क्रय कर यहां पर डालनी चाहिए। उनके खेतों में गेहूं की खड़ी फसल में से मिट्टी उठाकर डाली जा रही है। उन्होंने कहा किसानों की फसलों को बर्बाद ना किया जाए। इस मौके पर, गुरजीत सिंह,महेंद्र सिंह,गुरपाल सिंह, बलराज सिंह,जसवंत सिंह,गुरदास सिंह,लड्डू सिंह,सतनाम सिंह,लखबीर सिंह,आदि उपस्थित थे।