आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर,निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हुई बैठक।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – लव श्रीवास्तव 

(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तहसील सभागार में एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी के नेतृव में बैठक आयोजित की गई। तहसील सभागार में एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट,सेक्टर पुलिस ऑफिसर की बैठक ली। जिसमें मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर तीन दिन में रिपोर्ट तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मतदाताओं से आने वाले चुनाव में मतदान करने की भी अपील की। एसडीएम ने समस्त अधिकारियों को संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर पानी,लाइट,शौचालय,रैंप की व्यवस्था को लेकर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। विधानसभा क्षेत्र 2 जोन और 16 सेक्टर में बंटा हुआ है। जिसमें 174 मतदेय स्थल हैं। एसडीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस ऑफिसर को मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर,तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, एसएसआई जसवीर सिंह चौहान, मोहन सिंह रावत, एसआई अर्जुन, लक्ष्मण सिंह जंगपांगी, नवल किशोर, महेश कुमार,सुनीति पाल, देवेंद्र मेहता,नरेश आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!