संवाददाता – लव श्रीवास्तव
(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) सुल्तानपुर पट्टी के प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर पंचायत प्रशासक/उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सोप नगर पंचायत सुल्तानपुर की नीलामी में ली गयी दुकाने में अतिरिक्त वसूली(जीएसटी) व यूजर चार्जर के सम्बन्ध में अपनी समस्याओ को रखा।
सुल्तानपुर पट्टी नगर प्रशासक/उपजिलाधिकारी राकेश चंद तिवारी को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने व्यापारियों के साथ ज्ञापन सौपा। अंकुर अग्रवाल ने बताया की नगर पंचायत सुल्तानपुर द्वारा नीलामी/बोली पर ली गयी दुकानों पर नगर पंचायत द्वारा जीएसटी नोटिस भेजा जा रहा है। अंतिम नोटिस के साथ सन 2017 से 31.12.2023 तक का जीएसटी वसूल किया जाना दर्शाया गया है जबकि उक्त दुकाने जीएसटी लागू होने से पूर्व मासिक किराये पर चली आ रही है जिसका कोई जीएसटी शुल्क अनुबंध नही है दुकानों के आवंटन के अनुसार 5 वर्ष में 13% की वृद्धि होती है। नगर पंचायत द्वारा 2017 से अब तक व्यापारियों को कभी भी सूचना प्राप्त नही हुई है जो कि व्यापारियों के हित में नही है जो किराया व्यापारियों से लिया जा रहा है उसी में जीएसटी सम्मिलित होनी चाहिए व्यापारियों से अलग से वसूली ना की जाये। और व्यापारियों से लिए जा रहे यूजर चार्ज को कम करने की मांग की है वही प्रशासक/उपजिलाधिकारी राकेश चंद तिवारी ने व्यापारियों को हर संभब मदद करने का आश्वासन दिया है।