श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के सोलवें स्थापना दिवस पर नगर में निकली भव्य कलश यात्रा।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – लव श्रीवास्तव 

(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर)  श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के सोलवें स्थापना दिवस पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया जो कि अनाज मंडी स्थित श्री दुर्गा मंदिर से विधि विधान पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ होकर बाजपुर के मुख्य मार्गो से होते हुए श्री सिद्ध हनुमान मंदिर मलेरिया रोड से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। वहीं कलश यात्रा का आयोजन श्री सिद्ध हनुमान मंदिर एवं महिला मातृ शक्तियों के सहयोग से किया गया। इस दौरान कलश यात्रा में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मंदिर समिति के संस्थापक प्रेमकृष्ण द्विवेदी,मंदिर सामति के अध्यक्ष मंदीपसूरी, सुशील द्विवेदी, पियुष बंसल, मुख्य पुरोहित पं.अजय शास्त्री,राजेन्द्र पाण्डे, आभा तिलारा, ममता वेद, लता गोयल,कुसुम सैनी,साधना द्विवेदी,स्वीटी भूषण,यशोदा जोशी,प्रीती,आरती, माया,रुपादेवी,मनसा देवी,लक्ष्मी द्विवेदी, शिवप्यारी पांडे,अनिल सिंह,शरद द्विवेदी,अर्पण मिश्रा, दीपक गुप्ता,दीनानाथ आदि श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!