संवाददाता – ज्योति स्वरुप अग्रवाल
(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) ग्राम रामजीवनपुर में सड़क पर जलभराव होने के कारण ग्रामीणों , राहगीरों, स्कूली बच्चों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी की निकासी न होने के कारण घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है। सामान्य हालत में सड़क पर पानी भरा रहता है और बारिश में हालत और ज्यादा खराब हो जाती है। पिछले दिनों में अन्य स्थानों की हालत तो बदली लेकिन गांव का यह मुख्य मार्ग वैसा का वैसा ही रह गया है। सड़क पर ठहरे गंदे पानी के कारण गांव में बीमारियां फैलने का खतरा भी बन गया है। ग्रामीणों ने परेशानी को देखते हुए कई बार जल निकासी का प्रबंध करने की मांग करते रहे हैं लेकिन सड़क का हाल नहीं बदल सका। वही ग्राम प्रधान ने बताया कि पानी की निकासी ना होने की जानकारी मिली है जल्द ही नाले – नालियों की सफाई कराकर पानी निकासी की समस्या को दूर कर दिया जायेगा।