कलश शोभायात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – लव श्रीवास्तव 

(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) भव्य मंगल कलश शोभायात्रा के साथ वनखंडी शिव मंदिर बरहैनी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुरू हो गई है। कलश यात्रा से पूरा माहौल भक्तिरस में सराबोर हो गया। रविवार को सैकड़ों महिलाएं एवं अन्य श्रद्धालु सती माता मंदिर में एकत्र हुए जहां से कथावाचक पं. कांति बल्लभ पाठक के सानिध्य में यजमान बृजमोहन जोशी एवं विशन दत्त पांडे ने सह पत्नी वैदिक मंत्रोचरण के साथ पूजा-अर्चना करवाई। इसके बाद मंगल कलश शोभायात्रा शुरू हुई, जोकि गांव की विभिन्न मार्गो से होते हुए नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग पर पहुंची और वहां से वनखंडी मंदिर में कथास्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। वहां सभी कलशों को व्यासपीठ के आसपास स्थापित करवाया गया। बताया गया कि रोजाना दोपहर बाद कथा शुरू होगी, जो शाम तक चलेगी। इसके उपरांत प्रसाद वितरण होगा। अंतिम दिन 24 फरवरी को हवन-यज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शिव मंदिर के पुजारी बाबा श्याम गिरी, भगवान गिरी, सावन पुरी के साथ ही उनके सहयोग में हरीश कांडपाल, कपिल शर्मा, विक्की शर्मा, गीता बिष्ट, प्रेम जोशी, पूनम कांडपाल, चंद्रा कांडपाल, रेखा भट्ट, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, कन्नू जोशी, पीतांबर पांडे, किशन चंद्र सुयाल, संजय चंद्रा आदि मौजूद थे। वहीं सिद्धेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना के उपलक्ष्य में नगर में श्रद्धालुओं द्वारा कलश यात्रा निकाली, जो कि हल्द्वानी बस अड्डा स्थित प्राचीन शिव मंदिर से शुरू होकर मुख्यमार्ग, बेरिया रोड से होते हुए मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। बताया कि 19 फरवरी को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी तथा विशाल भंडारे का आयोजन होगा। यहां सभासद महेश कुमार आशु, बबलू सैनी, आदित्य चानना, कुसुम सैनी, साधना रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!