नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट से अरविंद पांडे को टिकट दिये जाने की मांग हुई तेज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – ज्योति स्वरुप अग्रवाल 

(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) नगर के महिला व पुरुषों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से गदरपुर विधायक अरविंद पांडे को लोकसभा चुनाव में टिकट दिए जाने की मांग की। नगरवासियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अरविंद पांडे को नैनीताल उधमसिंह नगर से लोक सभा का टिकट दिये जाने की मांग की। सोमवार को मौहल्ला गांधी नगर के ऊदल सिंह मौर्य के निवास पर भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष एकत्र हुए जहां ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से गदरपुर विधायक अरविंद पांडे को लोकसभा चुनाव में नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से टिकट दिए जाने की मांग की । वही वक्ताओ ने कहा कि गदरपुर विधायक अरविंद पांडे दस वर्ष बाजपुर विधान सभा की सेवा कर चुके है हमारी मांग है कि उन्हें ही लोक सभा का टिकट दिया जाये। कहा विधायक अरविंद पांडे हमारे समाज के हर सुख दुख मे साथ खड़े रहते है लोगों का विधायक अरविंद पांडे से काफी लगाव है अरविन्द पांडे भारी मतों से विजयी होंगे जिससे भाजपा को मजबूती मिलेगी। मौके पर पूर्व चेयरमैन रूपवती ,उषा देवी,राजवती मोर्य, पूर्व सभासद सुमन देवी ,ममता ,गुड़िया, मंडल अध्यक्ष राजेश सैनी,नन्हे सिंह मौर्य, कौशर अली,नरेंद्र मौर्य,धर्मेंद्र सैनी,महेन्द्र मोर्य,शिवम,आकाश ,सतपाल सिंह ,हरस्वरूप मोर्य आदि नगर वासी मौजूद थे।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!