जाति-धर्म को दरकिनार कर विकास को प्राथमिकता – गित्ते

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – लव श्रीवास्तव 

(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) नगरपालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ने नगर के वार्ड नंबर-5 मोहल्ला मुड़िया पिस्तौर में मेन रोड से रेलवे फाटक तक बनने वाली टाइल्स रोड का शिलान्यास पूजा- अर्चना के साथ किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष गित्ते ने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में बिना भेदभाव जाति-धर्म को दरकिनार कर विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। नगर के प्रत्येक दरवाजे तक टाइल्स रोड पहुंचाने के लक्ष्य के अनुरूप रोडों का जाल बिछाया जा रहा है। पालिका बोर्ड का संकल्प है कि नगर की कोई भी सड़क कच्ची नहीं रहने दी जाएगी। नगर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पालिका बोर्ड व जनता के सहयोग से बाजपुर नगर को देवभूमि का सर्वाधिक विकसित, स्वच्छ व सुंदर नगर बनाने के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने नगरवासियों से सफाई व्यवस्था व विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। वार्डवासियों द्वारा चेयरमेन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ का फूलमाला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर कश्मीर सिंह, वार्ड नंबर-6 के सभासद मो. आसिफ, प्रमोद राजहंस, यशपाल राजहंस, विवेक पांडेय, तेजप्रकाश शर्मा, खलील अहमद, नंदलाल यादव, वाजिद अली आदि मौजूद थे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!