दो पक्षों में चली गोलियां,एक पक्ष के तीन युवक घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – लव श्रीवास्तव 

(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) ग्राम महोली जंगल बोर नदी के समीप पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट होने पर गोलियां चल गई । जिसमें एक पक्ष के तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनंन फानन में आसपास के लोगों की मदद से उपचार के लिए बाजपुर के जिला उपचिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनो युवकों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच जानकरी एकत्र की।

मंगलवार की सुबह ग्राम महोली जंगल में पुरानी रंजिश के चलते के दो पक्षों जमकर फायरिंग होने लगीं। गोली लगने से एक पक्ष के ग्राम महोली जंगल निवासी गुरविंदर सिंह पुत्र बुआ सिंह,गुरपेज सिंह पुत्र गुरदीप सिंह, बाजपुर निवासी रजत भंडारी पुत्र प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बेरिया चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह मेहता,बाजपुर कोतवाली के एसआई देवेंद्र मनराल ने घटनास्थल की जानकारी हासिल की। इस दौरान पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गोली लगने से घायल युवकों का अस्पताल मे भीड़ का अंबार लग गया । वहीं घटना की जानकारी मिलने पर चेयरमैन गुरजीत सिंह गित्ते भी मौके पर पहुंच गए। और घटना मे घायलों का हाल-चाल जाना।

Leave a Comment

error: Content is protected !!