41 दिवसीय सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ व मंत्र जाप सम्पन्न।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – लव श्रीवास्तव 

(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) बुधवार को नगर के मौ. बाँकेनगर स्थित संकटमोचन श्री बालाजी घाटा मंदिर पर पिछले 41 दिन से चल रहे सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ व मंत्र जाप के समापन पर हवन कर विश्व कल्याण की कामना की गई। हवन पं. उमेश शर्मा द्वारा सम्पन्न कराया गया। 41 दिन में ‘ऊँ हनु हनुमंते नमः’ मंत्र का सवा लाख बार जाप किया गया। इस दौरान पं. उमेश शर्मा ने कहा कि भगवान शिव के रूद्रावतार, प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, सेवा, समर्पण, भक्ति के प्रतीक संकटमोचन, वायु पुत्र श्री हनुमान जी दैहिक, दैविक और भौतिक तापों को नाश करने वाले देवता हैं। श्री हनुमान जी इस कलयुग के जीवित जागृत देवता हैं, उनके आशीर्वाद और कृपा से सभी कार्य सफल हो जाते हैं। हवन उपरान्त भोग लगाया गया व प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर मंदिर के मुख्य सेवादार कुलदीप सैनी, हरी सिंह यादव, रवि सरना, नन्हे यादव, श्यामो सैनी, ऊषा, नेमवती, सुनीता सैनी, वर्षा, दीपांशी, माया सागर, गीता मठपाल, छाया, अमन, गंगाराम सैनी, मृत्युंजय पाण्डेय आदि थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!