(रामपुर,मसवासी) क्षेत्र के गांव मानपुर-उत्तरी स्थित गुरुद्वारा चरण कमल पातशाही में तीन दिवसीय समागम का समापन हुआ। समागम में पंजाब से आए बाबा अवतार सिंह की देखरेख में भारी संख्या में सिख संगत ने अमृत कंचन किया। समागम में भारी संख्या में सिख संगत सहित सभी समुदाय के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही।
ग्राम पंचायत मानपुर-उत्तरी स्थित गुरुद्वारा में बुधवार से तीन दिवसीय समागम शुरु हुआ था। समागम में पंजाब से अपने दलबल के साथ आए बाबा अवतार सिंह का सिख संगत ने जोरदार स्वागत किया। दीवान सजाया गया।अखंड पाठ शुरु हुआ। शुक्रवार को अखंड पाठ की समाप्ति हुई। कीर्तन दरबार लगाया गया। इस दौरान घोड़ा रेस का भी आयोजन हुआ। रेस में जीतने वाले घोड़ा संचालकों को सरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया। तीन दिन तक लगातार गुरु का अटूट लंगर चलता रहा। इस दौरान बाबा अवतार सिंह की देखरेख में भारी संख्या में सिख संगत ने अमृत कंचन किया। समागम में गुरुद्वारे के अध्यक्ष सतनाम सिंह काहलो,प्रधान गुरमुख सिंह,सरदार सतनाम सिंह,सरदार भूपेंद्र सिंह,सोनू रंधावा,करमजीत सिंह,मक्खन सिंह,जीत सिंह,शेर सिंह सहित भारी संख्या में सिख संगत मौजूद रही।
मानपुर गुरुद्वारे में हुआ समागम कार्यक्रम, सिख संगत ने किया अमृत कंचन
Pramukh Samachar
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन वेडिंग जोन का स्थलीय निरीक्षण
Pramukh Samachar
जगदीश चंद बसु की जयंती पर प्रदर्शनी का आयोजन
Pramukh Samachar
बाइक से विधालय जा रहे नाबालिक बच्चो ने बाइक सवार को मारी टक्कर
Pramukh Samachar
जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन वेडिंग जोन का स्थलीय निरीक्षण
Pramukh Samachar
जगदीश चंद बसु की जयंती पर प्रदर्शनी का आयोजन
Pramukh Samachar