(रामपुर,मसवासी) हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों को काफी कठनाई का सामना करना पड़ रहा है कांवड़ियों को नगीना पार कर बह रही खोए नदी का बारिश के चलते रविवार को अचानक जलस्तर बढ़ गया। जिससे कांवड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खोए नदी को पार करने के लिए बनाया गया लकड़ी का अस्थाई पुल पानी के तेज बहाव के कारण बह गया है। कांवड़िए संकट से जूझते हुए खोए नदी से होकर गुजर रहे हैं।
हरिद्वार में कांवड़ियों का रैला उमड़ा हुआ है। गंगाजल लेकर कांवड़िए अपने-अपने गतंव्य के लिए रवाना हो रहे हैं। कांवड़ियों को हरिद्वार से रास्ते में बह रही खोए नदी से होकर गुजरना पड़ता है। खोए नदी के नजदीक ही नगर से कांवड़ियों के खानपान हेतु सेवादार भंडारा लेकर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को अचानक खोए नदी में जलस्तर बढ़ गया। जिससे कांवड़ियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। संकट से जूझते हुए कांवड़िए खोए नदी को पार कर रहे हैं। उधर, खोए नदी में अचानक जलस्तर के बढ़ने से सेवादारों को भंडारे का सामान आनन-फानन में हटाना पड़ा है। सेवादारों ने कुछ दूरी पर टेंट लगाकर कांवड़ियों के खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित कराई है।
खोए नदी में जलस्तर बढ़ने से कांवड़िए परेशान, लकड़ी का अस्थाई पुल बहा
Pramukh Samachar
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन वेडिंग जोन का स्थलीय निरीक्षण
Pramukh Samachar
जगदीश चंद बसु की जयंती पर प्रदर्शनी का आयोजन
Pramukh Samachar
बाइक से विधालय जा रहे नाबालिक बच्चो ने बाइक सवार को मारी टक्कर
Pramukh Samachar
जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन वेडिंग जोन का स्थलीय निरीक्षण
Pramukh Samachar
जगदीश चंद बसु की जयंती पर प्रदर्शनी का आयोजन
Pramukh Samachar