संवाददाता – लव श्रीवास्तव
(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री द्वारा रुद्रपुर के 2600 परिवारों को नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिए गए हैं वह स्वागत योग्य है। बाजपुर के भी हजारों परिवारों को आज मुख्यमंत्री से आशा थी लेकिन कोई घोषणा बाजपुर के लिए नहीं हो पाई। पिछले 7 महीने से भी अधिक समय से बाजपुर तहसील में धरने पर बैठे बाजपुर के किसान, मजदूर, व्यापारी अभी भी आस लगाए बैठे हैं कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आचार संहिता से पहले बाजपुर की 50000 से भी अधिक आबादी को न्याय जरूर देंगे और उनके छीन हुए भूमि धरी अधिकार वापस करेंगे। मुख्यमंत्री स्वयं बाजपुर के लोगों को मजबूत आश्वासन दिए हुए हैं।
Post Views: 37