मानपुर-उत्तरी से खनन चेकपोस्ट हटाकर तहसील मुख्यालय पहुंचाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(रामपुर,मसवासी) क्षेत्र के गांव मानपुर-उत्तरी में तीन पुलिया पर बिजलीघर के नजदीक बनाये गए खनन चेकपोस्ट को हटा दिया गया है। यह चेकपोस्ट अब स्वार में तहसील मुख्यालय पर पहुंचाया गया है।
बता दें कि डीएम के आदेश पर बीते करीब चार माह पहले क्षेत्र के गांव मानपुर-उत्तरी और उत्तराखंड बार्डर से सटे गांव मिलक-नौखरीद में खनन चेकपोस्ट बनाए गए थे। इन चेकपोस्टों पर खनन के वाहनों की रायल्टी सहित अन्य कागजातों को जांचने के लिए राजस्व कर्मियों संग पुलिस की ड्यूटी लगाई जाती थी। बीते 20 फरवरी को मिलक-नौखरीद के चेकपोस्ट को मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग स्थित मसवासी के मुख्य चौराहे पर शिफ्ट किया गया था जबकि दो दिन पहले मानपुर-उत्तरी के चेकपोस्ट को वहां से हटाकर तहसील मुख्यालय पहुंचा दिया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!