अवैध खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्यवाही, 2 डंपर सीज खनन माफियाओ में हडकंप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(रामपुर,मसवासी) स्वार एसडीएम अवनीश कुमार ने बिना रॉयल्टी दौड़ रहे खनन से लदे दो डंपरों को पकड़ कर सीज किया,कार्रवाई से खनन धंधेबाजों में हड़कंप मच गया ।
स्वार एसडीएम अवनीश कुमार,नायब तहसीलदार मानवेंद्र सिंह लगातार अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं। देर रात में भी एसडीएम अवनीश कुमार खनन चेकपोस्ट पर औचक निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये उसके बावजूद खनन कारोबारी मनमानी कर रहे हैं।
बुधवार को स्वार एसडीएम अवनीश कुमार क्षेत्र में औचक निरीक्षण करने पहुंचे जैसे ही वह ग्राम घोसीपुरा में कोसी मंदिर के समीप पहुंचे तभी सामने से खनन से भरे दो डंपर आये। एसडीएम अवनीश कुमार ने डंपरों को रोका और उनसे खनन से संबंधित कागजात दिखाने को कहा , तब चालक कोई कागजात नहीं दिखा सके। जिसके चलते एसडीएम ने दोनों डंपरों को सीज कर दिया। एसडीएम अवनीश कुमार ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!