रहस्यमय ढंग से लापता वृद्ध, तलाश मे जुटी पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(रामपुर,मसवासी) नगर से एक वृद्ध रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। लापता हुए वृद्ध के भतीजे ने पुलिस को तहरीर सौंपकर गुमशुदगी दर्ज करने की मांग की। पुलिस लापता हुए बुजुर्ग की तलाश मे जुट गई है।
नगर के मौहल्ला भूबरा वार्ड संख्या-3 निवासी गिरधारी लाल उम्र (70) मंगलवार को घर से बाहर टहलने के लिए गए थे शाम तक घर वापस न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई और परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन वृद्ध का कहीं कोई पता नहीं लग सका है। बुधवार को वृद्ध के भतीजे प्रेम प्रकाश ने चौकी पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में पुलिस से वृद्ध की बरामदगी की मांग की गई बुधवार को गिरधारी लाल के घर न लौटने पर उनकी पत्नी व परिवार का रोते-रोते बुरा हाल है। जिस पर देर शाम तक उनके घर पर रिश्तेदारों और पड़ोसियों का जमावाड़ा लगा रहा। किसी अनहोनी के घटित होने का परिजनों को भय सता रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!