(रामपुर,मसवासी) आगामी लोकसभा चुनाव, रमजान माह एवं होली त्योहार के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सीओ संगम कुमार ने कोतवाली प्रभारी संदीप त्यागी और चौकी प्रभारी रोहित कुमार के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च पुलिस चौकी से शुरु होते हुए नगर के मुख्य बाजार,सर्राफा बाजार,सब्जी मंडी,आंबेडकर पार्क से होकर मुहल्ला भूबरा से चांद मस्जिद,मोती मस्जिद,जामा मस्जिद से रजा पार्क होकर पुनः पुलिस चौकी पहुंच कर फ्लैग मार्च का समापन किया गया। सीओ संगम कुमार ने जनता से आह्वान किया है कि लोकसभा चुनाव और त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखें। शरारती अथवा असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सख्त हिदायत भी दी गई कि गड़बड़ी एवं शरारती तत्वों किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
Post Views: 62