हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य नगर में निकली भव्य शोभायात्रा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – ज्योति स्वरुप अग्रवाल 

(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे नगर वासियों ने भव्य शोभायात्रा डीजे के साथ धूमधाम से निकाली। शोभायात्रा का नगरवासियों ने जगह -जगह फूलों की बौछार कर स्वागत किया गया बता दे कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। नगर के सभी सनातनी मनोकामना शिव मंदिर मे एकत्र हुए जहाँ पंडित शिव कुमार शर्मा ने भगवान के स्वरूपों का विधि विधान से पूजन कराया। शोभयात्रा मे भगवान श्री राम सीता ,लक्ष्मण,भरत,शत्रुघ्नन,हनुमान जी का बाहुबली स्वरूप का समाजसेवी राजीव सैनी,विहिप प्रान्त प्रमुख यशपाल राजहंस ने तिलक कर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया , जिसके उपरांत शोभायात्रा प्रारम्भ हुई शोभायात्रा में बाहुबली हनुमान जी की अलौकिक झांकी का दृश्य देख सभी चकित रह गए , डीजे की धुन पर मंगल को जन्मे मंगल ही करदे मंगल मे हनुमान ,श्री राम जी की सेना चली आदि भजनों पर श्रदालु जमकर थिरके शोभायात्रा मैन मार्किट से होते हुए जोगेस्वर शिव मन्दिर मे सम्पन्न हुई जहाँ भगवान श्री राम हनुमान जी की स्तुति के उपरांत शोभायात्रा का समापन हुआ। मोके पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार ,व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सैनी, शिवकुमार गुप्ता,आयुष शर्मा ,धर्मेंद्र सैनी,गिरीश मोर्य,जोनी मोर्य,नरेश सैनी,राहुल चन्द्रा,अमित सक्सेना,रवि सैनी,सम्मी मोर्य,अभय मोर्य,रितिक मोर्य आदि श्रदालु मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!