ढाई वर्षीय बेटे को जबरन पिलाई शराब, पत्नी का गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(रामपुर,मसवासी) नशे में धुत पति ने पत्नी का गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश की है। इसके साथ ही ढाई वर्षीय बेटे को जबरन शराब पिलाई गई। पत्नी ने मामले का विरोध किया तब उसकी लात-घूंसों से पिटाई की गई। चौकी पहुंची पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
मामला क्षेत्र के गांव खुशहालपुर का है। इस गांव की निवासी महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि उसका पति शराब पीने का आदि है। आरोप है कि शराब पीने का विरोध किया तब युवक ने पत्नी का गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह घर पर मौजूद सास-ससुर ने बहू को बचाया। उसके बाद आरोपी ने अपने ढाई वर्षीय बेटे को जबरन शराब पिला दी और बीच सड़क पर छोड़ आया। मामले का पत्नी ने विरोध किया तब उसकी लात-घूंसों से पिटाई कर दी। पत्नी ने अपने मायके जाने की बात कही तब आरोपी ने दहेज का सामान फूंकने की धमकी दी है। चौकी पहुंची पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!