संवाददाता – ज्योति स्वरुप अग्रवाल
(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) नगर के मोहल्ला श्याम नगर निवासी मोहम्मद यामीन ने अधिशासी अधिकारी भर्ती परीक्षा के परिणामों में सर्वोच्च अंक हासिल कर नगर का नाम रोशन किया। मोहम्मद यामीन के उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में अधिशासी अधिकारी के पद पर चयन होने पर नगर में ख़ुशी की लहर है।
वताते चलें कि मोहम्मद यामीन पुत्र मोहम्मद अली ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में 29 वी रेंक हासिल कर अधिशासी अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। मोहम्मद यामीन ने सभी छात्र छात्राओं को एक संदेश के माध्यम से कहा कि कभी भी हार नही माननी चाहिए और निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए एक न एक दिन कामयावी जरूर मिलेगी। वही नगर के समाजसेवी एडवोकेट मोहम्मद रफी ने मोहम्मद यामीन के निवास पर पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाकर व शोल देकर सम्मानित किया। बधाई देने वालो में पूर्व चेयरमैन जुम्मा भारती,खुर्शीद आलम,मो अजहर,कुदरत अली,आलम,मो फैजान,नदीम सैफी,हाजी सहादत हुसैन मोजूद थे।