औषधि निरीक्षक के छापेमारी से हड़कंप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(रामपुर,मसवासी) नशीले इंजेक्शन और नकली दवाइयां बेचे जाने की शिकायत पर औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार ने नगर सहित क्षेत्र के गांव बिजारखाता में औचक छापेमारी की लेकिन सूचना लीक हो जाने से उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी। कार्यवाही के डर से मेडिकल स्टोर संचालक दुकानें बंद कर फरार हो गए।
नगर सहित क्षेत्र के गांव बिजारखाता और मानपुर-उत्तरी में कई मेडिकल स्टोर संचालक चोरी-छिपे नशीले इंजेक्शन और नकली दवाईयों की जमकर बिक्री कर रहे हैं। मामले की शिकायत डीएम संग विभागीय अधिकारियों से भी की गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार ने शनिवार की दोपहर टीम के साथ नगर में रजा मेडिकल स्टोर पर औचक छापेमारी की। उन्होंने बताया कि जांच में ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के रूल 65 का अनुपालन नहीं किया जा रहा है एवं क्रय एवं विक्रय अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है। औषधि निरीक्षक के छापेमारी की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कार्यवाही के डर से कई मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार ने कहा है कि फिर से औचक छापेमारी की जायेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!