भीषण गर्मी में छबील लगाकर पिलाया मीठा शरबत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – ज्योति स्वरुप अग्रवाल 

(बाजपुर/सुल्तानपुर पट्टी)  भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप, गर्म हवाओ ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। गर्मी ने पिछले कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भीषण गर्मी की वजह से लगातार कई दिनों से 40 से 45 डिग्री तापमान लोगों को झुलसा रहा है। लोगों को इस भीषण गर्मी में राहत दिलाने के लिए मोर्य समाज,व्यापारियों व समजसेवियो द्वारा ठंडा पानी एवं शरबत वितरण कर लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने का काम कर रहे हैं। ठंडे मीठे पानी की व्यवस्था कर रोड पर चलने वाले मोटरसाइकिल, कार,बस इत्यादि में सफर कर रहे लोगों को बड़े ही प्रेम के साथ ठंडा मीठा शरबत पिलाया जा रहा है और लोगों को गर्मी से राहत दिलाने का नेक कार्य किया जा है। राहगीर भी इस तरह की सेवा देखकर बेहद खुश हैं और जमकर सराहना भी कर रहे हैं। मौके पर चन्दर मोर्य,खुशनंदन मोर्य,जोनी मोर्य,रामअवतार मोर्य,राजेश सक्सेना,महिपाल मोर्य,समाजसेवी राजीव सैनी,अजय गुप्ता,रिशव गुप्ता,उदल मोर्य,नरेन्द्र मोर्य आदि मोजूद थे

Leave a Comment

error: Content is protected !!