एसडीएम ने किया लेवडा नदी का निरीक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र को बाढ़ से बचाने को लेकर लेबडा नदी की सफाई एवं चौड़ीकरण को लेकर एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने लेबडा नदी के पुल से लेकर गुमसानी तक निरीक्षण किया गया। एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने बाढ़ से प्रतिवर्ष होने वाले करोड़ों रुपए के नुकसान को लेकर नदी की सफाई एवं चौड़ीकरण को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देश देते हुए कहा कि सफाई सही तरह से करते हुए गहरा भी किया जाए इसके साथ जो भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर रखा है उसे अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जाए। बरसात का मौसम आ गया है जिसको लेकर बाढ़ से बचाने के लिए तेजी के साथ कार्य कराए जा रहे हैं। बाढ़ का पानी व्यापारियों की दुकानों एवं आवासीय घरों में घुस जाने के कारण करोड़ों रुपए का नुकसान होता है। इस बार बाढ़ से बाजपुर शहर को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!