कनोरा गांव के दो मजदूर के बेटों का भारतीय सेना में चयन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – सुरेश सैनी 

(बाजपुर,दोराहा) बाजपुर क्षेत्र के एक छोटे से गांव कनोरा के दो मजदूर के बेटों का भारतीय थल सेना में चयन,ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत।

बता दे की बृहस्पतिवार शाम को 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद जब दोनों जवान कमल किशोर पुत्र देव नारायण पाल,असीम शेख पुत्र सिराज अली वापस अपने गांव कनोरा पहुचे तो ग्रामीणों ने गाजे बाजे की धुन पर फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। सेना की ट्रेनिंग से गांव लोटे दोनों जवानों का ऐसा स्वागत देख उनके माता-पिता की आंखें नम हो गई। इस दौरान असीम शेख ने बताया कि मैं एक मजदूर परिवार से हूं 6 महीने के बाद अपने गांव लौटा हू उन्होंने देश की रक्षा करना अपना लक्ष्य बताया और अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। वही कमल किशोर ने कहां कि 6 महीने की ट्रेनिंग बाद घर लौटने पर लोगों का मेरे प्रति इतना प्यार देखकर भावुक हो गया हूं। मैं चाहता हूं मेरे गांव का हर युवा देश की रक्षा के लिए सेना में जाए। उन्होंने कहा लक्ष्य बनाकर मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है। कमल किशोर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। इस दौरान रविंद्र कुमार,नदीम शेख,हाजी अमीर अहमद,क्षेत्र पंचायत सदस्य नाजिम,पूर्व बीडीसी सूरजपाल,सलीम पधान,मुनव्वर अली,वीर सिंह सैनी,मनोज पाल आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!