उत्तर प्रदेश के हापुड़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हापुड़ के पिलखुआ में एनएच-9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर एक युवक ने बुलडोजर चला दिया।
जानकारी के मुताबिक बुलडोजर हापुड़ की ओर से आ रहा था और जैसे ही वह टोल प्लाजा पर पहुंचा, तो टोलकर्मियों ने टोल टैक्स मांगा। इसके बाद बुलडोजर चालक और टोलकर्मियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और बुलडोजर चालक गुस्सा हो गया उसने टोल प्लाजा पर बुलडोजर चला दिया गया। किसी तरह वहां पर मौजूद टोलकर्मियों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
टोल पर तोड़फोड़ करने और टैक्स ने देने वाले जेसीबी ड्राइवर को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया। साथ ही जेसीबी को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
Post Views: 68