पुलिस ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – लव श्रीवास्तव 

(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) कैलाश रिवर वेड मिनरल के चैक पोस्ट दोराहा के कर्मचारियो को जान से मारने की नियत से ट्रक चढ़ाने वाला वांछित चालक अरेस्ट कर जेल भेजा।

जानकारी के मुताबिक एसएसआई विनोद फर्त्याल ने बताया 28 अप्रैल 2024 को वादी सुरजीत सिह पुत्र बलवीर सिह नाका इंचार्ज कैलाश रिवर वेड मिनरल दोराहा की तरहीर पर मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें जुनैद आदि के खिलाफ अभियोग की विवेचना एसआई धीरेन्द्र सिह परिहार के सुपुर्द की गयी। गवाहान के बयान दर्ज करते ही सीसीटीवी फुटेज खगाले गए और आरोपी जुनैद पुत्र अख्तर अली निवासी ग्राम कनौरा को 28 अप्रैल को अरेस्ट कर जेल भेजा था। अन्य बांछित आरोपी सत्यम पुत्र अमन दिवाकर निवासी राजीवनगर यादव होटल बाजपुर, महेश पुत्र धुरपा निवासी बिजारखाता थाना स्वार जिला रामपुर के अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी फरार चल रहे थें न्यायालय से एनबीडब्लू वारंट प्राप्त किए। जिसमे आरोपी महेश पुत्र धुरपा को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से पुलिस ने आरोपी को हल्द्वानी उप कारागार जेल भेजा दिया। वांछित आरोपी सत्यम पुत्र अमन दिवाकर निवासी राजीवनगर यादव होटल बाजपुर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। पुलिस टीम में एसएसआई विनोद फर्त्याल, एसआई धीरेन्द्र सिह परिहार, कांस्टेबल मनोज बिष्ट, दीपक ढेला आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!